भारत में पुरुषों के बाल झड़ने की समस्या बहुत ही कॉमन समस्या है ज्यादातर लोगों में ही या ज्यादातर पुरुषों में ही यह समस्या हमें देखने को मिलती है. सबसे दुख की बात यह है कि पुरुषों की बाल झड़ने की समस्या 25 साल के बाद ही शुरू हो जाती है. इसलिए आज हम पुरुषों के लिए बेस्ट हेयर ऑयल (Top 5 Best Hair Oil for Men in India) लेकर आए हैं, जो हर तरह की समस्याओं को कम करने में मदद करता है. यह पुरुषों के लिए 5 बेस्ट हेयर ऑयल ( 5 Best Hair Oil for Men in India) कई लोगों द्वारा पसंद किया गया है और उन्हें एक अच्छा रिजल्ट भी देखने को मिला है. ये हेयर ऑयल पुरूष और महिला दोनों ही यूज़ कर सकते है.
अगर आप सही तरीके से इन हेयर ऑयल का उपयोग करते हैं तो आपको कभी भी गंजेपन का शिकार नहीं होना पड़ेगा. इसके साथ आपके बालों का ग्रोथ भी अच्छा होगा, और समय से पहले बालों की सफेद होने की समस्या भी नहीं होगी. आइए अब जानते हैं 5 Best Hair Oil for Men in India को हमने बेस्ट हेयर ऑयल क्यों कहा है.
पुरुषों के बालों के लिए सबसे अच्छा तेल कौन सा है – What is the best oil for men’s hair ?
यह तो हम सभी जानते हैं कि हमें एक बेस्ट हेयर ऑयल खरीदना है, इसके साथ हर कंपनी अपने प्रोडक्ट को लेकर या फिर हेयर ऑयल को सबसे बेस्ट ही बताती है फिर हम एक बेस्ट हेयर ऑयल का चुनाव कैसे करें? बेस्ट को लेकर हर लोगों की अलग-अलग राय होती है. जैसे कि
- जो हेयर ऑयल बालों को झड़ने से रोके वह बेस्ट है.
- जो हेयर ऑयल बालों को ड्राई होने से बचाएं वह बेस्ट है.
- जो हेयर ऑयल बालों को पोषण दे वह बेस्ट है
- जो हेयर ऑयल नए बाल उगाए वह सबसे अच्छा है.
- जो हेयर ऑयल डैंड्रफ को आने ना दें वह अच्छा है.
- जो हेयर ऑयल बालों को सफेद ना होने दें वह अच्छा है.
- जो केमिकल फ्री है और प्राकृतिक चीजों को मिला कर बनाया गया है.
किसी भी तेल से कब फायदा नहीं मिलता जानें
>>यह भी पड़े – 5 Best Hair Oil in India
>>यह भी पड़े – How to stop hair fall immediately at home in Hindi
>>यह भी पड़े – Fair And Handsome Cream in Hindi
>>यह भी पड़े – 5 Best Face Wash for Men in Hindi
>>यह भी पड़े – Top 5 Best Mamaearth Products For Men in Hindi
पुरुषों के बालों के लिए बेस्ट हेयर ऑयल – Best Hair Oil for Men
आइये अब जानते है 5 Best Hair Oil for Men in India के बारे में. हमने यहां पर जो हेयर ऑइल पुरुषों के लिए रखा है वह सभी एक महिला के लिए भी समान ही फायदेमंद है. अगर कोई महिला इसे यूज करना चाहती है, तो कर सकती है. इसके साथ यह हेयर ऑइल हर टाइप के हेयर के लिए ही अच्छा है, चाहे आपके बाल ड्राई हो, ऑयली हो या फिर नार्मल, आप इस्तेमाल कर सकते हैं. और इसकी अच्छी बात यह है कि यह आपकी ज्यादातर समस्याओं को कम करने में मदद करता है तो आइए जानते हैं इन पांच हेयर ऑइल के बारे में.
1. उस्तरा आयुर्वेदिक हेयर ऑयल – Ustraa Ayurvedic Hair Oil
हो सकता है आप में से कई लोगों ने Ustraa Ayurvedic Hair Oil के बारे में नहीं सुना होगा क्योंकि बहुत ही कम दिनों में लोग इसे पसंद करने लगे हैं. इसके खूबियों को देखकर ही इस हेयर ऑयल को हमने नंबर वन पर रखा है. यह आपके हेयर को पोषण देने में बहुत मदद करता है इसके साथ बाल झड़ने की जो समस्या है वह खत्म कर देता है. अगर आप इसे इस्तेमाल करते हैं तो आपको पता चलेगा कि आपके हेयर ग्रौठ को भी यह बहुत ही ज्यादा बढ़ा देता है. आपके बाल घने और शाइनिंग बनाने में मदद करता है.
Check Price or Buy…
2. मदर स्पर्श 30 हर्ब्स नेचुरल हेयर ऑयल – Mother Sparsh 30 Herbs Natural hair oil
यह जो हेयर ऑयल है बहुत ही अच्छी है क्योंकि ये एक नेचुरल हेयर ऑयल है. यह 30 हर्ब्स के साथ यह हेयर ऑयल बनाया गया है, जो इसके बोतल पर इसके इन्ग्रेडिएन्ट्स भी बताया गया है. इस हेयर ऑयल से आपकी बालों को बढ़ने में मदद मिलता है इसके साथ ही आपके बालों पर एक साइन भी लाता है,आपके डैंड्रफ को भी कम करने में मदद करता है, इससे आपके बाल काले और घने भी बनते हैं. यह आपको चार प्रोडक्ट का एक सेट आपको मिलता है, जो आप चाहे तो खरीद सकते हैं, जिसमें आपको शैंपू, कंडीशनर, तेल यह सब मिल जाता है. लेकिन अगर आप सिर्फ हेयर ऑयल खरीदना चाहते हैं तो उखरीद सकते हैं, क्योंकि यह बहुत ही अच्छा ऑयल है और आप एक बार ट्राई करके जरूर देख सकते हैं.
>>यह भी पड़े – 5 Best Yoga for Height in Hindi
>>यह भी पड़े – yoga for piles in Hindi
>>यह भी पड़े – उज्जायी प्राणायाम के फायदे और करने का तरीका
>>यह भी पड़े – अनुलोम विलोम के फायदे और नुकसान
>>यह भी पड़े – कपालभाति प्राणायाम के 27 फायदे
3. वाओ अनियन ब्लैक सीड हेयर ऑयल – WOW Onion Black Seed Hair Oil
यह एक नेचुरल हेयर ऑयल है, जिसमें अरे फायदे कई सारे फायदे आपके बालों को मिलता है. अगर आपने इसके बारे में सुना है और इसका उपयोग किया है तो बहुत ही अच्छा है और अगर नहीं किया है तो आप एक बार इसका उपयोग करके जरूर देखें. यह बालों को झड़ने से रोकने में बहुत मदद करता है और इसके साथ अगर आपके सिर पर डैंड्रफ है तो यह उससे भी कम करने में मदद करता है. कुछ लोगों में बहुत जल्दी है बाल का सफेद होना जैसी समस्याएं देखने को मिलता है अगर आप WOW Onion Black Seed Hair Oil का उपयोग करते हैं तो आपको इन सब समस्याओं से भी मुक्ति मिलता है. आपकी बालों के चमक लाता है और बालों के हर प्रकार के लोग इसका उपिओग कर सकते है.
4. मामाअर्थ का अनियन हेयर ऑयल – Mamaearth Onion Hair Oil
ये भी एक best hair oil for hair fall control है. एक नेचुरल हेयर ऑयल है जिसमे कोई भी हानिकारक चीजें आपको नहीं मिलती. बालों को झड़ने से रोकने, सिर पर नए बाल उगाने में मदद करना और आपके सिर को पोषण देना यह सभी काम यह हेयर ऑयल बहुत ही अच्छी तरह से करता है. यह हेयर ऑयल हर तरह के बालों के लिए उपयोगी है. अगर आप चाहे तो इस हेयर ऑयल को एक बार जरूर ट्राई कर सकते हैं. कम से कम एक महीने लगाने से ही आपको एक अच्छा रिजल्ट देखने को मिल जाएगा. ये हेयर ऑयल टॉक्सिक फ्री है. इस हीरोइन की सबसे अच्छी बात है यह आपके बालों को उगाने में मदद करता है. जिन लोगों की बाल झर गए है, उनके लिए ये बहुत ही अच्छा हेयर ऑयल है.
5. लक्सुरा साइंसेज अनियन हेयर ऑयल – Luxura Sciences Onion Hair Oil
यह हेयर ऑयल भी एक ऑर्गेनिक ऑयल है और इसका रिजल्ट भी आपको बहुत ही अच्छा मिलता है. हर तरह के बालों के लिए यह उपयोग किया जा सकता है इसके साथ जो भी समस्या है उन सभी के लिए इसका उपयोग एक अच्छा रिजल्ट देता है. बालों को झड़ने से रोकने, बालों को जल्दी लंबा करना, रूखे बाल, बेजान बाल, बालों को काला करना यह सभी काम यह हेयर ऑयल बहुत ही अच्छी तरह से करता है. अगर आप चाहें तो इस हेयर ऑयल की तरफ भी जा सकते हैं, जिससे आपको अच्छा रिजल्ट मिलने की संभावना है. इसमें प्याज का रस होने के साथ आपको कई और भी नेचुरल चीजें मिलते हैं जो आपके बालों के लिए बहुत ही अच्छा है.
हेयर ऑयल का उपयोग कैसे करें (How to use hair oil in Hindi) जानें
प्रेगनेंसी में क्या नही खाना चाहिए – ये 12 चीजें है हानिकारक – (Read Mor)
प्रेगनेंसी में क्या-क्या सब्जियां खाना चाहिए और क्या नहीं..(Read more)
प्रेगनेंसी में क्या क्या खाना चाहिए और क्या नहीं.. (Read more)
पुरुषों के लिए आप इनमें से कोई भी एक हेयर ऑयल सुन सकते हैं, जिससे आपकी बालों की हर तरह की समस्या दूर हो जाएगा और इसके साथ आपके बाल घने और काले भी रहेंगे. हम यह हेयर ऑयल आपके लिए इसीलिए लेकर आए हैं क्योंकि ये हेयर ऑयल हर तरह के लोगों के लिए और हर समस्या को ही खत्म करने के लिए अच्छा है और इसके साथ इसका अच्छा रिजल्ट ज्यादातर लोगों को ही मिला है. इसलिए आप चाहे तो अपने हिसाब से एक बार जरूर उपयोग करें.
यह भी पढ़ें- Pista Benefits in Hindi
यह भी पढ़ें- Kiwi Fruit in Hindi
यह भी पढ़ें- अपराजिता के फायदे और नुकसान
यह भी पढ़ें- गुलाब जल के फायदे
यह भी पढ़ें- Kale Leaves के 20 फायदे
यह भी पढ़ें- बालों का झड़ना कैसे रोकें
यह भी पढ़ें- कपालभाति प्राणायाम के 27 फायदे
यह भी पढ़ें- सूर्य नमस्कार के फायदे