WOW ने बहुत ही कम दिनों में अपने प्रोडक्ट के जरिए भारतीय बाजारों में अपना नाम कमाया है। इसका ज्यादातर प्रोडक्ट ही नेचुरल तरीके से बनाया गया है, और इसमें से ज्यादातर प्रोडक्ट ही लोगों को पसंद भी आता है और लोग उपयोग भी कर रहे हैं। आज हम आपके लिए WOW का WOW Skin Science Brightening Vitamin C Face Wash के बारे में जानकारी लेकर आए हैं क्योंकि WOW का WOW Vitamin C Face Wash एक बहुत ही पसंद करने वाला प्रोडक्ट है और कई लोग WOW Skin Science Brightening Vitamin C Face Wash के बारे में जानना चाहते हैं। इसलिए आज हम Wow का WOW Vitamin C Face Wash Benefit, Ingredients, Uses और कौन इसे यूज कर सकता है इन सब के बारे में जानेंगे।
WOW एक भारतीय कंपनी है जिसकी स्थापना 2016 में किया गया था। यह कंपनी भारत के बेंगलुरु में मौजूद है। बहुत ही कम दिनों में इसने अपने प्रोडक्ट को भारतीय बाजारों में बहुत ही पॉपुलर कर दिया है। इसकी हर प्रोडक्ट की एक खासियत है कि यह नेचुरल चीजों से बनाया गया है और इसके साथ इसके उपयोग से कोई भी हनी या नुकसान नहीं होता।
WOW विटामिन सी फेस वाश इंग्रेडिएंट्स – WOW Vitamin C Face Wash Ingredients
इसमें जो मुख्य इंग्रेडिएंट्स है, वह है
- Mulberry extracts
- Liquorice extracts
- Lemon Essential Oil
- Orange Essential Oil
- Vitamin C
- Vitamin E
- Glycerin
यह भी पढ़ें – Ponds face wash benefits and side effects in Hindi
यह भी पढ़ें – Clean And Clear Face Wash Benefits and side effects in Hindi
यह भी पढ़ें – Greenberry Charcoal Face Wash Benefits and Side Effects in Hindi
यह भी पढ़े – Fair And Handsome face wash benefits and side effects in Hindi
यह भी पढ़े – फेयर एंड लवली फेस वाश के फायदे और नुकसान
WOW विटामिन सी फेस वाश के फायदे – WOW Vitamin C Face Wash Benefits
- ये एक नेचुरल प्रोडक्ट है, क्योंकि इसमें सबसे ज्यादा नेचुरल चीजें ही मिलाया गया है।
- इसमें जो इंग्रेडिएंट्स है वो त्वचा के लिए हानिकारक नहीं है, इसमें कोई हानिकारक चीजें नहीं मिलाया गया है।
- चेहरे से गंदगी को बाहर निकाल देता है इसके साथ बाहर की धुल मिट्टी और प्रदूषण को भी बताता है।
- अगर आप एक महिला है और इसे यूज करना चाहती है तो आपके चेहरे से यह मेकअप को भी अच्छी तरह से हटा देता है।
- इसमें मौजूद एंटीएजिंग प्रॉपर्टी आपकी त्वचा पर उम्र का प्रभाव नहीं पढ़ने देता।
- ये त्वचा पर कोलेजन बनाएं और बढ़ाए रखने में मदद करता है इससे त्वचा को जवान बनाए रखने में मदद करता है।
- त्वचा मृत कोशिकाओं को हटाता है और त्वचा को डैमेज होने से भी बचाता है।
- महीन रेखाओं और झुर्रियों की उपस्थिति को कम करें।
- एक उम्र के बाद चेहरे पर जो झुर्रिया बन जाती है उसे बनने से रोकने में मदद करता है।
- के चेहरे से दाग धब्बों को हटाने में मदद करता है। अगर आपके चेहरे पर छोटे-मोटे दाग है तो इस फेस वाश को रोजाना यूज करने से दागों को कम करने में मदद मिलता है।
- कई लोगो की गाल पर पतली काली परत या काले धब्बे बन जाते है, उसे हल्का करने में भी मदद करता है।
- यह आपके चेहरे की स्किन टोन को हल्का करने में मदद करता है।
- त्वचा से ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को दूर करने में भी मदद करता है।
- को लगाने के बाद आपकी त्वचा पर ड्राईनेस फील नहीं होता।
- आपके चेहरे पर एक नेचुरल ग्लो आ जाता है।
- यह त्वचा पर नमी बनाये रखता है।
- ये फेस वाश आपकी त्वचा को अच्छी तरह से डिटॉक्सीफाई भी करते हैं।
- त्वचा को हाइड्रेशन प्रदान करता है।
- इस प्रोडक्ट पर एक क्यूआर होता है,इससे आप ये पता लगा सकते हैं की यह प्रोडक्ट असली है या नकली।
यह भी पढ़ें – अरंडी के तेल के फायदे, उपयोग और नुकसान
यह भी पढ़ें – स्किन टोनर क्या है, टोनर के फायदे, बेस्ट टोनर कौन सा है
यह भी पढ़ें – बालों का झड़ना कैसे रोकें
WOW skin science brightening vitamin c foaming face wash with built-in face brush
- जब भी आप इस फेस वाश को ब्रश के साथ यूज करते हैं तो आपका फेस अच्छी तरह से साफ और क्लीन हो जाता है।
- इसका ब्रश बहुत ही मुलायम है, जिस से स्किन को कोई नुकसान नहीं होता।
- इस ब्रश के साथ यूज करने से यह बहुत ही आसानी से आपकी त्वचा से मृत कोशिकाओं को हटाता है और गहराई से आपके पोरस को साफ करता है।
- इस से चेहरे को रगरना नहीं परता और अच्छी तरह से मालिश करके चेहरा साफ़ किया जा सकता है।
- पुरुषो के लिए ये ब्रश बहुत ही उपिओगी होता है, क्युकी पुरुषो का स्किन महिलाओ से अलग होता है, इसलिए ये ब्रश उने स्किन को अच्छी तरह से साफ़ करता है।
- ब्रश से सारी गन्दगी अच्छी तरह से बहार निकल जाती है।
WOW skin science brightening vitamin c foaming face wash -18 to 45 year – female
ये फेस वॉश एक महीना जिनकी उम्र 18 साल है वह भी यूज़ कर सकते हैं और इसके साथ इस फेस वॉश को 45 साल के बाद भी यूज किया जा सकता है।
क्योंकि टीनएजर या कम उम्र के लोगों में जो सबसे बड़ी समस्या होती है वह है मुहासे, इसके साथ अगर आप एक ऐसा फेस वाश ढूंढ रहे हैं जो आपके चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें और मुंहासों के दागों को भी हटाने में मदद करें और आपको अंदर से ग्लो दे तो यह देश और आपके लिए बहुत ही अच्छा चुनाव होगा।
एक उम्र के बाद चेहरे पर उम्र का प्रभाव देखने को मिलता है जैसे कि महीन रेखाएं, झुर्रियों, काले धब्बे, डेड स्किन, डैमेज स्किन, इन सब परेशानियों से दूर रहने के लिए यह फेस वॉश बहुत मदद करता है। इसको रोजाना यूज करने से आपकी त्वचा कोशिकाओं में नहीं जान आती है और आपकी त्वचा पर उम्र की छाप बनने नहीं देती।
WOW Vitamin C Face Wash कब यूज़ करे?
यह फेस वाश खास उन लोगों के लिए है जिन लोगों की स्कीम डैमेज हो चुकी है, यानी कि जिन लोगों के स्किन पर कई सारी समस्याएं हैं जैसे पिंपल, एक्ने, महीन रेखाएं बन जाना, झुर्रियों, चेहरे पर उम्र का प्रभाव पड़ना या उम्र का प्रभाव पहले की पड़ जाना जिससे कि स्किन ख़राब होते है, चेहरे पर दाग धब्बे बन चुके हैं, ओर इसके साथ जिनको ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स कि समस्या है, उन लोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद है।
WOW विटामिन सी फेस वाश कैसे इस्तेमाल करें – WOW Vitamin C Face Wash How to Use
- आप इसके आपके कहने से पहले थोड़ा सा चेक करें और फिर थोड़ा दबा दे और थोड़ी मात्रा में ही निकालें।
- अब ब्रश को धीरे धीरे से पूरे चेहरे पर घुमाते हुए झाग निकालने।
- आपको 15 से 30 सेकंड तक ब्रश को चेहरे पर घुमाना है और इसके बाद ठंडे पानी से चेहरे को अच्छी तरह से धो ले।
- याद रखें अगर आपके चेहरे पर पिम्पल या एकने है तब आप ब्रश का इस्तेमाल ना करें इससे आपको नुकसान हो सकता है।
- इसके साथ अगर आप एक महिला है और इसे यूज कहना चाहती है तो पहले आप अपने मेकअप को मेकअप रिमूवर से हटाने के बाद इस फेस वाश का यूज करें, क्योंकि इससे मेकअप तो जाता है लेकिन पूरी तरह से नहीं जानता अगर आप मेकअप रिमूवर का यूज करते है तो इससे मेकअप पूरी तरह से हट जाता है।
>>यह भी पड़े – 5 Best Yoga for Height in Hindi
>>यह भी पड़े – Yoga for piles in Hindi
>>यह भी पड़े – उज्जायी प्राणायाम के फायदे और करने का तरीका
>>यह भी पड़े – अनुलोम विलोम के फायदे और नुकसान
>>यह भी पड़े – कपालभाति प्राणायाम के 27 फायदे
Skin Type
अब जानते है, किस प्रकार के त्वचा के लोग WOW Vitamin C Face Wash यूज़ कर सकते है। WOW कहता है की इसे हर तरह के Skin Type लोग इसे उपयोग कर सकते है। फिर भी अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, या आपको कोई त्वचा सम्बंधित समस्या है तो आप इसे डॉक्टर की सलाह से उपयोग करे या करने से पहले अपने गले या हाथ पर उपयोग करके देख ले। इसके इलाबा ये फेस वाश नार्मल, ऑयली और ड्राई स्किन ले लोग यूज़ कर है।
अगर आपकी स्किन ज्यादा ड्राई है तो आप इस से चेहरा धोने के बाद मॉइस्चराइज़र का उपयोग करें।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – Frequently Asked Questions
Q. क्या WOW विटामिन सी फेस वाश अच्छा है?
- जी हां, विटामिन सी युक्त ये एक अच्छा फेस वाश है।
Q. क्या WOW विटामिन सी फेस वॉश मुंहासे वाली त्वचा के लिए अच्छा है?
- जी हां, जिन लोगों की स्किन पर मुंहासे है, उनके लिए ये एक अच्छा फेस वाश है, ये मुहांसों के साथ उनके दाग को काम करने में भी मदद करता है।
Q. क्या WOW विटामिन सी फेस वाश प्राकृतिक है?
- इसे पूरी तरह से प्राकृतिक नहीं कह सकते, लेकिन इसमें ज्यादातर प्राकृतिक चीजे मजूद है, और किसी भी तरह की हानिकारक उपादान नहीं पाया जाता।
Q. WOW विटामिन सी फेस वाश पिंपल्स के लिए अच्छा है?
- जी हां, ये पिंपल्स को कम करने में मदद करता है।
Q. क्या विटामिन सी फेस वाश त्वचा के लिए अच्छा है?
- जी हां, ये त्वचा के लिए अच्छा है।
Q. WOW विटामिन सी फेस वाश के क्या फायदे हैं?
- इसमें विटामिन सी होने के कारण ये हमे कई फायदे देते है। त्वचा को जीवन साथ ये अंदर से त्वचा पर चमक लाता है। और आपकी त्वचा पर उम्र का छाप पर्ने से भी रोकता है।
यह भी पढ़ें- Pista Benefits in Hindi
यह भी पढ़ें- Kiwi Fruit in Hindi
यह भी पढ़ें- अपराजिता के फायदे और नुकसान
यह भी पढ़ें- गुलाब जल के फायदे
यह भी पढ़ें- Kale Leaves के 20 फायदे
यह भी पढ़ें- बालों का झड़ना कैसे रोकें
यह भी पढ़ें- कपालभाति प्राणायाम के 27 फायदे
यह भी पढ़ें- सूर्य नमस्कार के फायदे