Greenberry Organics Detox Charcoal Face Wash Benefits and Side Effects in Hindi

हो सकता है आप में से कई लोग Greenberry Organics Detox Charcoal Face Wash का यूज़ करते हैं, या कई लोग Greenberry Organics Detox Charcoal Face Wash benefits and side effects के बारे में जानना चाहते हैं। जो लोग Greenberry Organics Detox Charcoal Face Wash benefits and side effects  जानना चाहते हैं, उनके लिए यह लेख लेकर आए हैं जिससे आपको पूरी बातें जानने में सहायता मिलेगा।

Greenberry Organics Detox Charcoal Face WashBenefits, Side Effects and Uses in Hindi.
Greenberry Organics Detox Charcoal Face Wash

कुछ फेस वॉश भारत के बाजारों में बहुत ही प्रचलित है जिनके बारे में लगभग हर किसी ने ही सुना हुआ है। पहले हम लोग ज्यादातर ऐसे ही फेस वॉश का यूज़ करते थे, या ऐसे प्रोडक्ट का यूज करते थे, जो बहुत ही आसानी से हमें उपलब्ध हो जाए। और इसके साथ हममे से ज्यादातर लोग ह ऐसी प्रोडक्ट चुनाव करते हैं जो हमारे पांचवी मार्केट में ही अवेलेबल हो जाते थे। 

लेकिन आजकल हम सभी किसी भी प्रोडक्ट को चुनने से पहले उसके बारे में जांच कर लेते हैं। अच्छा दिखना या फिर अपने चेहरे पर ग्लोविंग लाना या चेहरे को अच्छी तरह से केयर करना बहुत ही जरूरी है। क्योंकि यह हमारी जीवन पर और हमारे व्यक्तित्व पर बहुत ही प्रभाव दिलाता है। इसके लिए बाहर के प्रदूषण और गंदगी से अपने चेहरे को बचाना बहुत ही आवश्यक है। हम खुद को इन सब से दूर नहीं रख सकते लेकिन हम इन प्रदूषण और गंदगी से अपने त्वचा को परफेक्ट कर सकते हैं। ऐसे में हमें एक अच्छे फेस वॉश की बहुत ही आवश्यकता है।

कौन सा चारकोल फेस वाश सबसे अच्छा है – Which charcoal face wash is best?

यह सभी जानते हैं कि हमें एक अच्छा फेस वाश यूज करना चाहिए लेकिन प्रश्न है एक अच्छा फेस वॉश कौन सा है।

एक अच्छी फेस वॉश का चुनाव करने के लिए हमें अपनी जरूरतों पर ध्यान देना होगा। हम ऐसा नहीं कह सकते कि कोई फेस वॉश अच्छा ही है, क्योंकि हो सकता है किसी के ऊपर काम ना करें लेकिन किसी ना किसी को वही चीज से फायदा मिल रहा है। 

  • इसलिए सबसे पहले इस बात पर ध्यान दें कि जो फेस वॉश और चुनने जा रहे हैं वह आपकी जरूरतों को पूरा करता है या नहीं। 
  • दूसरी बात क्या उसके आपको कोई नुकसान हो सकता है।
  • तीसरी बार आपको उस प्रोडक्ट के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए।
  • और आखिर में उसका दाम आपके काम के हिसाब से उचित है कि नहीं।

इन सभी बातों से नगर में रखते हैं आज हम आपके लिए Greenberry Organics Detox Charcoal Face Wash के बारे में जानकारी लेकर आए हैं। इस लेख को पढ़ने के बाद आप यह जान पाएंगे कि यह फेस वाश आपके लिए सही है या नहीं, क्योंकि आज हम Greenberry Organics Detox Charcoal Face Wash benefits और side effects के बारे में पूरी बातें बताने जा रहे हैं। 

>> यह भी पढ़ें – Fair and Handsome Cream

>>यह भी पड़े – फेयर एंड हैंडसम फेस वाश

Greenberry organics detox charcoal face wash Ingredients in Hindi

सबसे पहले यह बताने है, कि इस फेस वाश में आपको मुख्या क्या इन्ग्रेदिएन्त्स मिलते है और यह अपने बारे में क्या कहता है। 

इसमें आप को चार मुख्य इन्ग्रेदिएन्त्स मिलते हैं जो है 

  1. Active Charcoal
  2. Vitamin C
  3. Tea Tree Oil
  4. Green Tea 
Active Charcoal चेहरे को अंदर से साफ करता है और पूरी तरह से डीटॉक्सिफाई करता है।
Vitamin C मृत कोशिकाओं को हटाता है और पुनर्जीवित करता है और इसके साथ  अंदर से नमी भी प्रदान करता है।
Tea Tree Oil त्वचा से बैक्टीरिया को खत्म करता है।
Green Tea  मुहांसों को कम करता है और तेल को भी कम करता है ।

 

ग्रीनबेरी ऑर्गेनिक डीटॉक्स चारकोल फेस वॉश के फायदे – Greenberry Organics Detox Charcoal Face Wash benefits

  • आपके स्किन टोन को हल्का करता है, और चमकार बन जाता है।
  • यह आपके चेहरे से तेल को कम करने में बहुत मदद करता है और इसके साथ तेल को चेहरे पर बनने से भी रोकता है जिसके कारण एक लंबे समय तक आप ऑइलफ्री रहते हैं। 
  • आपके pores को खोलता है, और पूरी गंदगी को अंदर से साफ कर देता है।
  • इसमें मजूद विटामिन सी आपके चेहरे से मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाता है, और कोशिकाओं को पुनर्जीवित करने में मदद करता है।
  • यह आपको एंटीबैक्टीरियल प्रोटेक्शन भी देता है और, आपकी चेहरे से बैक्टीरिया को मारने में और इसके साथ सारे अशुद्धियों को बाहर निकालने में मदद करता है। 
  • चेहरे को अच्छी तरह से डिटॉक्स करता है।
  • चेहरे से काले धब्बों भी हटा जाते है।
  • इसकी जो सबसे अच्छी बात है कि ये आपकी स्किन से  नमी को कम नहीं करता और नमी बनाए रखने में मदद करता है।
  • यह आपके मुहांसों को भी कम करता है इसके साथ मुहांसों को आने से भी होता है। 
  • जो लोग रोज बाहर जाते हैं, उनके लिए यह फेस वाश बहुत ही अच्छा है क्योंकि यह आपके चेहरे से पलूशन को हटाता है और इसके साथ बाहर जाने पर जो एक चेहरे पर काले धब्बे बन जाते हैं ये फेस वाश उसको हटाने में मदद करता है। 
  • इस से चेहरा धोने के बाद आप देखेंगे कि आपके चेहरे पर एक नेचुरल ग्लो आ जाता है।
  • इसके साथ यह आपके घर के सभी सदस्यों के लिए ही उपयोगी है तो यह एक बहुत अच्छी बात है। क्योंकि यह आप टीनएजर से लेकर आफ्टर 40 तक यूज कर सकते हैं।
  • जब भी आप बाहर से आने के बाद इस पेशे से अपने चेहरे को छोड़ते हैं तो आपकी चेहरे पर एक फ्रेसनेस फील आता है।

Check Price or Buy…

ग्रीनबेरी ऑर्गेनिक डीटॉक्स चारकोल फेस वॉश का दाम  – Greenberry Organics Detox Charcoal Face Wash Price

इस फेस वॉश कि दाम की बात करो तो उसका नाम थोड़ा सा ज्यादा है। यह करीब ₹400 तक आ जाता है, लेकिन आपको यह बता दे कि जब आप इसे ऑनलाइन खैर्द्ते हैं तो आपको यह कम में मिल जाता है, इसके साथ अगर आपने इसे ऑफर में खरीदा तो यह आपको ₹250 के करीब मिल जाता है।

>>यह भी पड़े – 5 Best Yoga for Height in Hindi
>>यह भी पड़े – Yoga for piles in Hindi
>>यह भी पड़े – उज्जायी प्राणायाम के फायदे और करने का तरीका
>>यह भी पड़े – अनुलोम विलोम के फायदे और नुकसान
>>यह भी पड़े – कपालभाति प्राणायाम के 27 फायदे

कोनसे स्किन टोन के लोग Greenberry Organics Detox Charcoal Face Wash का यूज़ कर सकते है?

  • आपको यह बता दे कि हर तरह की स्किन के लोग Greenberry Organics Detox Charcoal Face Wash का यूज कर सकते हैं। चाहे आपकी स्किन ऑयली, नार्मल या ड्राई हो, आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • लेकिन हां जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव है, वो इसका यूज ना करें  या करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर करें।

ग्रीनबेरी ऑर्गेनिक डीटॉक्स चारकोल फेस वॉश के नुकसान – Greenberry Organics Detox Charcoal Face Wash side effects

  • सेंसिटिव स्किन वालो के लिए ये बिल्कुल भी अच्छा नहीं होगा, इससे आपकी स्किन पर सूजन, रेडनेस या खुजली हो सकती है।
  • इसमें सुगंध (fragrance) का उपयोग किया गया है, जो एक अच्छी बात नहीं है क्योंकि इससे यह फेस वॉश पूरी तरह से ऑर्गेनिक नहीं हो जाता। 
  • ग्रीनबेरी ऑर्गेनिक डीटॉक्स चारकोल फेस वॉश एक लंबे समय तक उपयोग करना होता है तभी यह आपके चेहरे से काले धब्बे को हटाने में मदद करता है। 

सावधानियां

जब भी आप Greenberry Organics Detox Charcoal Face Wash का  उपयोग करते हैं तो आप इन बातों पर ध्यान दें।

  • आप इस फेस वॉश तो लगाते समय अपनी आंखों पर ना जाने दे, और अगर आंखों पर चला जाए तो आप अपनी आंखों को ठंडे पानी से अच्छी तरह से धो ले।
  • अगर आपको स्किन की कोई समस्या है तो आप इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर करें। 
  • जैसा कि ऊपर बताया गया कि सेंसिटिव स्किन के लोग इसका उपयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह करें या ना करें। 
  • बच्चों पर उपयोग ना करें और बच्चे से दूर रखें। 

हम इस फेस वॉश की बात करें तो  

जिन लोगों की स्किन ऑयली या नॉर्मल है इसके साथ जो ड्राई स्किन के हैं वो भी इसका उपयोग कर सकते हैं। इसके फायदे आपको देखने को मिलते हैं और यह एक अच्छा फेस वाश है। अगर आप चाहे तो एक बार ट्राई करके देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Pista Benefits in Hindi
यह भी पढ़ें- Kiwi Fruit in Hindi
यह भी पढ़ें- अपराजिता के फायदे और नुकसान
यह भी पढ़ें- गुलाब जल के फायदे
यह भी पढ़ें- Kale Leaves के 20 फायदे
यह भी पढ़ें- बालों का झड़ना कैसे रोकें
यह भी पढ़ें- कपालभाति प्राणायाम के 27 फायदे
यह भी पढ़ें- सूर्य नमस्कार के फायदे