मामा अर्थ का प्रोडक्ट ज्यादातर लोगों का ही पसंदीदा होता है। इस कंपनी में महिला और शिशु के लिए कई प्रोडक्ट पाए जाते हैं, और इसके साथ कई ऐसे प्रोडक्ट भी है जो पुरुषों के लिए भी बहुत अच्छा है, इसलिए आज हम पुरुषों के लिए पांच बेहतरीन मामा अर्थ का प्रोडक्ट (Top5 Best Mamaearth Products For Men 2022 in Hindi) इस लेख में लेकर आए हैं। जिसमे से कुछ Mamaearth products for glowing skin के लिए भी है।
मामाअर्थ एक ऐसी कंपनी है जो नेचुरल प्रोडक्ट बनाने के लिए जानी जाती है। इसके प्रोडक्ट धीरे धीरे लोगों के करीब आती गई और ज्यादातर लोग इसे पसंद करने लगे। मामाअर्थ ने कई सारी ब्यूटी प्रोडक्ट बनाए हैं और इसमें से कुछ प्रोडक्ट तो बहुत ही अच्छे हैं।
मामाअर्थ के 5 बेहतरीन प्रोडक्ट पुरुषों के लिए – Mamaearth Products For Men in Hindi
मामाअर्थ क हर प्रोडक्ट हानिकारक टॉक्सिन्स मुक्त है जिसमे पैराबेन्स, मिनरल ऑयल और सिलिकोन्स नहीं पाए जाते है।
ऐसा नहीं है कि यह प्रोडक्ट सिर्फ पुरुषों के लिए या सिर्फ महिलाओं के लिए है, इन प्रोडक्ट्स को आप सभी यूज कर सकते हैं और इसका लाभ उठा सकते हैं। इससे पहले कि यह लेख शुरू करें आपको यह बता दे, कि सभी लोगों की त्वचा अलग-अलग होती है और उनकी डिमांड भी अलग-अलग होती है। कोई प्रोडक्ट किसी के लिए बहुत ही बेहतरीन साबित होता है तो किसी के लिए बिल्कुल भी अच्छी नहीं होती। इसका मतलब यह नहीं कि यह प्रोडक्ट खराब है बस किसी के skin को सूट नहीं करता है और तब आप इसके विकल्प को चुन सकते हैं।
1. Mamaearth Tea Tree Face Wash
अब बात करते हैं मामा अर्थ के एक बेहतरीन प्रोडक्ट जो है मामाअर्थ टी ट्री फेस वाश, जो खासकर एकने और पिन्प्ले वाले स्किन के लिए बनाया गया है।
मामाअर्थ टी ट्री फेस वाश के फायदे – Mamaearth Tea Tree Face Wash Benefits
आइये अब जानते है मामाअर्थ टी ट्री फेस वाश के फायदे
- यह एक नेचुरल प्रोडक्ट है जिसमें कोई भी हार्मफुल केमिकल्स नहीं पाया जाता।
- यह पुरुषों और महिलाओं, दोनों के लिए ही अच्छे हैं, दोनों ही इसे यूज कर सकते हैं।
- यह आपके चेहरे से गहराई से सारे अशुद्धियों को साफ कर देता है।
- यह आपके चेहरे से एक्ने और पिंपल को हटाने में बहुत मदद करता है, और आप अगर इससे रेगुलर यूज करते हो तो कुछ ही दिनों में आपको इसका रिजल्ट देखने को मिलता है।
- इसकी सबसे अच्छी बात है कि यह हर स्किन टाइप के लिए उपयोग किया जा सकता है, चाहे आप की स्किन ड्राई हो या ऑइली। ड्राई स्किन वालों के स्किन को यह और ड्राई नहीं करता,बल्कि मुलायम बना के रखता है।
- इसका यूज करने के बाद आपके चेहरे से नमी नहीं जाती और आपका चेहरा मॉइस्चरिज रहता है।
- एंटीबैक्टीरियल फेस वॉश है।
- यह आपके चेहरे से ऑयल को हटाता है।
- यह फेस वाश डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड है।
- यह आपकी त्वचा को चमकदार भी बनाता है।
- यह आपकी स्किन को कोमल भी बनाता है।
Mamaearth Tea Tree Face Wash cons in Hindi
- अगर आपके चेहरे पर ज्यादा पिंपल है, तो यह इसे इतना ठीक नहीं कर सकता लेकिन हां अगर कम है तो यह इसे ठीक करता है और नया आने से रोकता है।
- ये एकने को कम करने में मदद नहीं करता।
Mamaearth Tea Tree Face Wash Ingredients in Hindi
अगर इन्ग्रेडिएन्ट्स की बात करें, तो इसमें मुख्य तीन इन्ग्रेडिएन्ट्स हैं
टी ट्री ऑइल – हमारी स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है, यह तेल को हटाता है, skin से सारे अशुद्धियों को निकालता है।
नीम – एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टी स्किन को प्रोटेक्ट करने में मदद करता है।
एलो वेरा – स्कीन में नमी बनाये रखता है और मॉइस्चरिज करता है।
>>यह भी पड़े – उज्जायी प्राणायाम के फायदे और करने का तरीका
>>यह भी पड़े – अनुलोम विलोम के फायदे और नुकसान
>>यह भी पड़े – कपालभाति प्राणायाम के 27 फायदे
2. Mamaearth Ubtan Face Wash
यह भी एक बहुत ही अच्छा फेस वाश है। हमारे स्किन के लिए उबटन बहुत ही फायदेमंद होता है, और इस फेस वाश में हमें उबटन के साथ हल्दी के गुण भी मिलते हैं।
मामाअर्थ उबटन फेस वाश के फायदे – Mamaearth Ubtan Face Wash Benefits
आइये अब जानते है इसके फायदे क्या क्या है?
- यह आपके स्किन को अच्छी तरह से क्लीन करता है।
- इससे धोने के बाद चेहरे पर एक चमक आ जाता है।
- यह आपके चेहरे से ऑयल को हटा देता है।
- चेहरे को गहराई से साफ करता है।
- इसको यूज़ करने के बाद चेहरा बिल्कुल ड्राई नहीं होता।
- चेहरे पर नमी बनाए रखता है।
- हर तरह की स्किन टाइप के लिए अच्छा है, चाहे वह ड्राई स्किन हो या ऑइली।
- इस्तेमाल करने के बाद आपके चेहरे पर ब्राइटनेस आता है।
- आपके स्किन टोन को लाइक करता है।
- पुरुषों के स्किन के लिए भी बहुत अच्छा काम करता है।
- दिन भर बाहर रहने के बाद या धूप में जाने के बाद जब स्किन पर काला दाग बन जाता है, तब यह काला दाग को अच्छी तरह से हटा देता है। और आपके रंगत को निखार देता है।
Mamaearth Ubtan Face Wash Ingredients
इन्ग्रेडिएन्ट्स की बात करें तो इसमें मुख्य इन्ग्रेडिएन्ट्स हैं,
हल्दी – हल्दी में हमें एंटी बैक्टीरियल, एंटी इन्फ्लेमेटरी जैसे गुण देखने को मिलते हैं जो त्वचा के लिए बहुत ही अच्छा होता है।
केसर – मिस्टर हमारी त्वचा को चमकदार और स्किन टोन को लाइक करता है, यह विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट का अच्छा स्रोत है।
नीम का तेल – ये स्किन से बैक्टीरिया को खत्म करने में और चीन की अशुद्धियों को हटाने में मदद करता है।
एलो वेरा – स्कीन में नमी बनाये रखता है और मॉइस्चरिज करता है।
पीसीओडी का घरेलू उपचार – Read More..
प्रेगनेंसी में क्या नही खाना चाहिए – ये 12 चीजें है हानिकारक – Read Mor..
प्रेगनेंसी में क्या-क्या सब्जियां खाना चाहिए और क्या नहीं..(Read more)
प्रेगनेंसी में क्या क्या खाना चाहिए और क्या नहीं.. (Read more)
3. Mamaearth Oil Free Moisturizer
ममेअर्थ के अच्छे प्रोडक्ट में से आप इसके Mamaearth Oil Free Moisturizer को भी चुन सकते हैं, जो एक बहुत ही अच्छा प्रोडक्ट है।
मामाअर्थ ऑयल फ्री मॉइश्चराइजर के फायदे – Mamaearth Oil Free Moisturizer Benefits
आइये अब जानते है इसके फायदे क्या क्या है
- पीएच स्तर में संतुलन बनाये रखता है।
- ओइल फ्री है।
- एक लंबे समय तक आपके स्किन पर नमी बनाये रखता है।
- त्वचा को सॉफ्ट बना के रखता है।
- पुरुष और महिला दोनों के लिए ही उपयोगी है।
- हर टाइप के स्किन के लिए अच्छा है, चाहे वह ड्राई हो या ऑइली स्किन या मुहासे हो।
- आपकी त्वचा पर अच्छी तरह से मिल जाता है, जिससे आपको चिपचिपापन महसूस नहीं होता है, और अच्छा फील होता है।
- इसके साथ ये आपके चेहरे पर मुंहासों और पिंपल्स को आने से रोकता है।
- ये आपके त्वचा को हाइड्रेशन भी प्रदान करता है।
- हर मौसम में यूज किया जा सकता है।
- दाम के हिसाब से एक अच्छा मॉइश्चराइजर है और लोंग लास्टिंग है क्योंकि बहुत ही कम लगाने से ही हो जाता है।
Mamaearth Oil Free Moisturizer cons in Hindi
- यह आपके एकने और पिंपल को कम नहीं करता, अगर आपके चेहरे पर पहले से ही एकने और पिंपल है तो यह उससे काम नहीं करता।
- इसको लगाने के बाद गर्मियों के मौसम में आपके चेहरे पर पसीना आता है।
Mamaearth Oil Free Moisturizer Ingredients in Hindi
इन्ग्रेडिएन्ट्स की बात करें तो इसमें मुख्य इन्ग्रेडिएन्ट्स हैं,
सेब का सिरका – हमारे स्किन के लिए बहुत ही अच्छा होता है, इससे स्किन को कई सारे लाभ मिलते हैं।
बीटेन (Betaine) – यह आपकी त्वचा पर नमी बनाए रखता है।
फैटी एसिड – आपकी त्वचा को मुलायम बनाये रखने में मदद करता है।
>>यह भी पढ़े – फेयर एंड हैंडसम क्रीम के फायदे और नुक्सान
4. Mamaearth Skin illuminate Face Serum
अगर आप अपने फेस के लिए एक अच्छा फेस सिरम ढूंढ रहे हैं, तो मामा अर्थ का यह फेस सिरम एक अच्छा चुनाव होगा।
मामाअर्थ स्किन इल्यूमिनेट फेस सीरम के फायदे – Mamaearth Skin illuminate Face Serum Benefits
आइये अब जानते है इसके फायदे क्या क्या है?
- ये हाइपरपिग्मेंटेशन को कम करने में मदद करता है।
- यह फेस सिरम पुरुष और महिला दोनों ही उपयोग कर सकते हैं।
- चेहरे पर मौजूद हल्के दागों को भी यह कम करने में मदद करता है।
- यह आपके चेहरे से पिंपल और एकने के दागों को भी कम करता है।
- बाहर जाने पर धुप के कारण जो चेहरे पर दाग बनते हैं उसे भी ये कम करता है।
- चेहरे पर ग्लो लाता है।
- आपके स्किन को बैक्टीरिया से प्रोटेक्ट करता है।
- चेहरे को कोमल बनाता है।
- चेहरे की नमी भी बरकरार रखता है।
- हर तरह की स्किन टाइप के लिए अच्छा है, चाहे वह ड्राई स्किन हो या ऑइली।
- इस्तेमाल करने के बाद आपके चेहरे पर ब्राइटनेस आता है।
- फाइन लाइन्स को कम करता है।
Mamaearth Skin illuminate Face Serum Ingredients in Hindi
इन्ग्रेडिएन्ट्स की बात करें तो इसमें मुख्य इन्ग्रेडिएन्ट्स हैं,
विटामिन सी – ये त्वचा पर नमी बनाये रखता है, चमक लता है और चेहरे से एकने के दागो को कम करने में मदद करता है।
5. Mamaearth Onion Hair Oil
मामा अर्थ के सबसे बिकने वाले प्रोडक्ट में थे एक है Mamaearth Onion Hair Oil। इस ऑयल को ज्यादातर लोगों ने ही पसंद किया और इसके फायदे भी उन्हें मिले हैं। यह महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए लिए ही अच्छा है। और ये मामा अर्थ के बहतीं प्रोडक्ट में से एक है। Read more..
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Q. क्या मामाअर्थ प्रोडक्ट सुरक्षित हैं?
- मामाअर्थ के ज्यादातर प्रोडक्ट ही सुरक्षित हैं, लेकिन सबके लिए ये नहीं कह सकते। क्युकी हो सकता है कुछ प्रोडक्ट आपके स्किन के लिए उपयोगी ना हो।
Q. मामाअर्थ के सबसे अच्छे प्रोडक्ट कौन से हैं?
- मामाअर्थ के कई सारे प्रोडक्ट अच्छे हैं, उनमे से 5 के बारे में ऊपर बताया गया है।
यह भी पढ़ें- Pista Benefits in Hindi
यह भी पढ़ें- Kiwi Fruit in Hindi
यह भी पढ़ें- अपराजिता के फायदे और नुकसान
यह भी पढ़ें- गुलाब जल के फायदे
यह भी पढ़ें- Kale Leaves के 20 फायदे
यह भी पढ़ें- बालों का झड़ना कैसे रोकें
यह भी पढ़ें- कपालभाति प्राणायाम के 27 फायदे
यह भी पढ़ें- सूर्य नमस्कार के फायदे
Los Angeles-Area High School Student Dies Following Injury During Football Game