फेस क्रीम की बात करें तो पोंड्स क्रीम (Ponds Cream) का नाम कई लोगों के मन में आता है, क्योंकि भारत के ज्यादातर लोगों ने ही इस क्रीम को यूज किया है या कर रहे हैं। पोंड्स का पोंड्स वाइट ब्यूटी क्रीम (Ponds White Beauty Cream) बहुत ही लोकप्रिय है।कई लोगों ने पोंड्स वाइट ब्यूटी क्रीम को यूज किया है और कई लोग इससे यूज़ करना चाहते हैं। जो लोग इस से यूज़ करना चाहते हैं उन लोगों के लिए आज हम पोंड्स वाइट ब्यूटी क्रीम के फायदे, साइड इफेक्ट और उपयोग लेकर आए हैं।
पोंड्स एक बहुत ही नामी और पुरानी कंपनी है। इसके कई सारे ब्यूटी प्रोडक्ट मार्केट में अवेलेबल है। जिसमें से पोंड्स वाइट ब्यूटी क्रीम (Ponds White Beauty Cream) और पोंड्स वाइट ब्यूटी एंटी स्पॉट फेयरनेस क्रीम (Ponds White Beauty Anti Spot Fairness Cream) के बारे में आज हम जानेंगे। यह केमिकल फ्री प्रोडक्ट नहीं है, फिर भी भारत के बाजारों में इसका मार्केट बहुत ही अच्छा है। पोंड्स का सभी प्रोडक्ट बहुत ही आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं। Ponds White Beauty Cream के कई सारे फायदे हैं और कुछ नुकसान भी है, तो चलिए जानते हैं Ponds White Beauty Cream के बारे में सारी बातें।
पोंड्स वाइट ब्यूटी फेस क्रीम – Ponds White Beauty Face Cream
पोंड्स का फेस क्रीम बहुत ही चलने वाला क्रीम है। इससे ज्यादातर महिलाएं हैं यूज करते हैं। पोंड्स के फेस क्रीम में हमें कई सारी वैरायटी देखने को मिलता है। जिससे कुछ देख रही है और कुछ नाइट क्रीम भी मौजूद है, आइए इन क्रीम के बारे में जानते हैं।
- Ponds White Beauty Cream
- Ponds White Beauty Anti Spot Fairness Cream
- Pond’s Age Miracle Wrinkle Corrector
- Pond’s Age Miracle Wrinkle Corrector Night Cream
- Pond’s Moisturizing Cold Cream. इत्यादि..
आइए अब जानते हैं पोंड्स वाइट ब्यूटी क्रीम क्या दावा करता है
- इसका कहना है कि यह क्रीम चेहरे से हल्के काले धब्बों को नित आता है या फिर चेहरे पर मौजूद काले धब्बे को यह क्रीम हल्का कर देता है।
- ये क्रीम SPF15 के साथ आता है जो सूरज की हानिकारक (UV A और UV B) किरणों से स्किन को प्रोटेक्ट करने में मदद करता है।
- यह आपके चेहरे को चमकदार बनाता है, चेहरे पर निखार लाता है और इसके साथ आपके चेहरे को मॉइस्चराइज़ भी करता है।
पोंड्स वाइट ब्यूटी क्रीम (Ponds White Beauty Cream) और पोंड्स वाइट ब्यूटी एंटी स्पॉट फेयरनेस क्रीम (Ponds White Beauty Anti Spot Fairness Cream) के के फायदे और साइड इफेक्ट सामान ही है, इसलिए हम एक्सत्थ बता रहे है।
आइए अब जानते हैं Ponds White Beauty Cream Benefits क्या-क्या है।
>>यह भी पढ़े – Top 5 Best Mamaearth Products For Men
>>यह भी पढ़े – बेस्ट सनस्क्रीन फॉर फेस 2022
पोंड्स वाइट ब्यूटी क्रीम के फायदे – Ponds White Beauty Cream Benefits
- इसको यूज़ करने के बाद चेहरे पर निखार आता है और चेहरा चमकदार भी बनता है।
- ये क्रीम SPF15 के साथ आता है।
- बहुत ही अच्छा डे क्रीम है, जिसे रेगुलर यूज़ करने से आपको फर्क नजर आता है।
- स्किन को कोमल बनाता है।
- अगर आपके चेहरे पर हल्के दाग और धब्बों के निशान हैं तो यह क्रीम रेगुलर यूज करने से उसे कम करने में मदद करता है।
- कई कई लोगों में इस क्रीम ने हल्के दागों को गायक भी किया है।
- बहुत ही आसानी से त्वचा पर अवशोषित हो जाता है।
- इसकी खुशबू अच्छी है किसी भी तरह की परेशानी नहीं होती लगाने से।
- ऑयली स्किन और नार्मल स्किन के लिए अच्छा है पर ड्राई स्किन के लिए अच्छा नहीं होता है।
- इसका क्रीम ज्यादा पतला नहीं है गढ़ा है। लगाने में कोई समस्या नहीं होता।
- बहुत कम यूज करने से ही काम चल जाता है। इसलिए इसका छोटा डिब्बा भी कई दिनों तक चल जाता है।
- छोटा सा डिब्बा है जिसे कहीं भी साथ लेकर जा सकते है।
- बहुत ही आसानी से उपलब्ध हो जाता है।
- एक अच्छे दाम पर अवेलेबल हो जाता है।
>>यह भी पढ़े – Ponds face wash in Hindi
पॉन्ड्स व्हाइट ब्यूटी एंटी स्पॉट फेयरनेस क्रीम के फायदे – Ponds White Beauty Anti Spot Fairness Cream
पॉन्ड्स व्हाइट ब्यूटी एंटी स्पॉट फेयरनेस क्रीम के फायदे भी पॉन्ड्स व्हाइट ब्यूटी क्रीम के सामान ही है, इसमें भी आपको वह सारे बेनिफिट मिल जाते हैं और इसके साथ आपको बता दें कि यह आपके चेहरे से हल्के गहरे धब्बे को हटाता है और अगर आपके चेहरे पर पिंपल के दाग है तो यह उसे भी हटा देता है।
पोंड्स वाइट ब्यूटी क्रीम के साइड इफेक्ट – Ponds White Beauty Cream Side Effects
- यह ये क्रीम इंस्टेंट ब्राइटनेस तो देता है लेकिन यह ब्राइटनेस ज्यादा देर नहीं रहता।
- यह कई सारे केमिकल्स के साथ आता है,जो त्वचा के लिए बहुत ही हानिकारक है।
- भले ही ये क्रीम SPF15 के साथ आता हो लेकिन यह आपकी स्किन को सूरज की UV किरणों से प्रोटेक्ट नहीं करता।
- सेंसिटिव स्किन वालों के लिए यह हानिकारक हो सकता है।
पोंड्स वाइट ब्यूटी क्रीम के उपयोग – Ponds White Beauty Cream Uses
ऑयली स्किन के लिए – Ponds White Beauty Cream for Oily Skin
- यह क्रीम ऑइली स्किन वालो के लिए बहुत ही अच्छा होता है इसलिए आप इसे सिंपल तरीके से यूज कर सकते हैं।
- आपको पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लेना है और साथ में आप नेक को भी साफ कर ले।
- इसके बाद आप अपने चेहरे और गले पर सोने लगा ले और इसके बाद Ponds White Beauty Cream लगा सकते हैं।
- आप उससे बहुत ही कम मात्रा में लें और आप अपने चेहरे पर उंगलियों से डॉट बना ले,
- अब इससे अपने चेहरे पर अच्छी तरह से मसाज करके लगाए धीरे-धीरे। आप उसे गले पर भी अप्लाई करें।
- यह बहुत ही आसानी से आपके चेहरे पर अवशोषित हो जाता है।
- अगर आप धूप में कहीं जा रहे हो तो अपने चेहरे पर पहले सनस्क्रीन का यूज करें फिर यह क्रीम यूज़ करें क्योंकि यह आपके चेहरे को सूरज के किरणों से पूरी तरह से प्रोटेक्ट नहीं कर पाता।
>>यह भी पढ़े – स्किन टोनर क्या है, टोनर के फायदे
ड्राइ स्किन के लिए – Ponds White Beauty Cream for Dry Skin
- ड्राई स्किन वालों के लिए यह क्रीम आपके स्किन को और ज्यादा चाय बना देता है। अगर आपकी स्किन राय है और आप इसे यूज करना चाहते हैं तो कुछ इस प्रकार से कर सकते हैं।
- आप अपने चेहरे और गले को अच्छी तरह से साफ कर ले।
- अब अपने चेहरे पर स्किन टोनर लगाएं, और फिर मॉइस्चराइज़ इलागाये फर इस क्रीम का यूज़ करे।
- अगर फिर भी अगर आपको ड्राइनेस फील होता है तो आप इसमें वैसलीन और ग्लिसरीन मिलाकर इसका यूज कर सकते हैं। (आप इसमें वैसलीन और ग्लिसरीन मिलाकर रख दे और इसका यूज़ करते रहे)
- उंगलियों से इसका डॉट्स बनाकर फेस और नेक पर अच्छी तरह से अप्लाई करें।
Ponds White Beauty Day Cream एक अच्छा क्रीम है, क्योंकि इसने जो दावा किया है, वह सभी फायदे लगभग मिल ही जाते हैं। इसके साथ आपको यह बता दे की इसमें कई सारे हार्मफुल केमिकल्स मौजूद है, यह कोई नेचुरल प्रोडक्ट नहीं है जो इसकी एक नेगेटिविटी है, लेकिन फिर भी लोगों को यह काफी पसंद आता है और लोग इसे यूज करके खुश है।
एक अच्छे रिजल्ट के लिए आप इतने दिन में 2 बार यूज करें और कुछ हफ्तों तक जरूर यूज़ करें तभी आपको इसका जो बेनिफिट है वह मिल पाएगा। Ponds White Beauty Cream और Ponds White Beauty Anti Spot Fairness Cream फायदे, साइड इफेक्ट और उपयोग एक सामान ही है, इसलिए हमने आपका समय बचाते हुए इस लेख को लंबा ना करते हुए एक साथ ही दोनों का रिव्यू किया है।
यह भी पढ़ें- प्रेगनेंसी में क्या नही खाना चाहिए
यह भी पढ़ें- प्रेगनेंसी में क्या-क्या सब्जियां खाना चाहिए और क्या नहीं
यह भी पढ़ें- प्रेगनेंसी में क्या क्या खाना चाहिए और क्या नहीं
यह भी पढ़ें- PCOD का घरेलू उपचार
यह भी पढ़ें – प्राणायाम के 30 फायदे
यह भी पढ़ें – अनुलोम विलोम के फायदे और नुकसान
यह भी पढ़ें – कपालभाति प्राणायाम के 27 फायदे
यह भी पढ़ें – प्राणायाम कैसे करें और नियम जाने
यह भी पढ़ें – भस्त्रिका प्राणायाम के फायदे, विधि और सावधानियां
यह भी पढ़ें – उज्जायी प्राणायाम के फायदे और करने का तरीका
Los Angeles-Area High School Student Dies Following Injury During Football Game