हम सभी का एक परिचित नाम फेयर एंड लवली क्रीम (Fair and Lovely cream) जो अब ग्लो एंड लवली बन गया है, जिसे हममे से ज्यातर लोगो ने ही बचपन में या अब भी लगा रहे है। फेयर एंड लवली क्रीम (Fair and Lovely cream) को ले के बहुत राय हमें देखने को मिलते है, कईओं के लिए ये बहुत ही खराब प्रोडक्ट है और कुछ इसे बरसो से इस्तेमाल कर रहे है। किसी के लिए अच्छा और किसी के लिए बुरा है।
आप लोगों के मन से बहुत से सवाल है, इसको यूज़ करने के ऊपर। आज Fair and Lovely cream benefits and side effects in hindi इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप ये तय कर पाएंगे की आपको इसे यूज़ करना चाहिए या नहीं।
फेयर एंड लवली क्रीम (Fair and Lovely Cream)
फेयर एंड लवली या ग्लो एंड लवली, यह क्रीम कैसा है, इसके फायदे और नुकसान, ऐसे ही बहुत सारी बातें आज हम इस लेख में जानेंगे।
यह भी पढ़ें – Fair and lovely bb cream In Hindi
क्या फेयर एंड लवली इन्डियन क्रीम है?
Fair and lovely हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) का एक कॉस्मेटिक प्रोडक्ट है। फेयर एंड लवली एक क्रीम के रूप में 1975 में भारत के बाजार आया, और तब से ही अब तक इसे पसंद किया गया है। ये एक फेयरनेस क्रीमों (fairness cream) है, जो भारत में बहुत ही लोकप्रिय क्रीमों में से एक है।
भारत के साथ ये बहुत से देशों में उपलब्ध होता है। एशिया के बहुत सी हिस्सों में इसे बेचा जाता है। साथ ही ये, मलेशिया, इंडोनेशिया, सिंगापुर, ब्रुनेई, थाईलैंड, बांग्लादेश और श्री लंका जैसे देशो में भी उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें – मोटापा कैसे काम करें घरेलु उपाय
हिंदुस्तान यूनिलीवर ने फेयर ऐंड लवली (fairness cream) का नाम बदलकर अब ‘ग्लो ऐंड लवली’ (fairness cream) कर दिया है।
वर्तमान फेयर एंड लवली के ब्रांड एंबेसडर (Fair and lovely brand ambassador) है यामी गौतम (Yami Gautam) ।
यह भी पढ़ें: फेयर एंड लवली फेस वाश के फायदे और नुकसान
फेयर एंड लवली लगाने के फायदे
बहुतों के मन में यह सवाल है कि फेयर एंड लवली क्रीम लगाने से क्या होता है? फेयर एंड लवली क्रीम बेनिफिट्स क्या है, फेयर एंड लवली फेयरनेस क्रीमों में सबसे ज्यादा लोकप्रिय फेयरनेस क्रीम (fairness cream) है, भारत में ये क्रीम बहुत ही पॉपुलर है, और ज्यादातर लड़कियां ही इसे पसंद करती है। फेयर एंड लवली (ग्लो एंड लवली) को रोजाना यूज करने से चेहरा गोरा होता है। बहुत से महिलायें है, जिन्होंने इसे कई सालो से लगाया है उनका यह भी मानना है की इस से उनके चेहरे पर गोरापन भी आया है।
यह भी पढ़ें – Fair and Handsome Cream
- इंस्टेंट ग्लो
- पिंपल को दूर करे
- पिंपल के दाग हटाते है
- मल्टीविटामिन
- तेल को काम करता है
- त्वचा सॉफ्ट करता है
- डार्क सर्किल दूर करें
- आसानी से उपलब्ध
- दाम कम है
>>यह भी पड़े – सरसों के तेल के 21 फायदे
>>यह भी पड़े – अपराजिता के फायदे
>>यह भी पड़े – किशमिश खाने के 20 फायदे
>>यह भी पड़े – Kale Leaves Benefits in Hindi
>>यह भी पड़े – काजू खाने के 20 फायदे
इंस्टेंट ग्लो
फेयर एंड लवली से आप को इंस्टेंट ग्लो मिलता है. इस को लगाने के तुरंत बाद ही आप का चेहरा ग्लो करने लगता है।
अगर आप के आखो के निचे डार्क सर्कल बन गये है तो आप फेयर एंड लवली का यूज़ करे। फेयर एंड लवली से डार्क सर्कल हटाने में मदद मिलता है। जो लोग इसका रोज यूज़ करते है उनके आखो के निचे डार्क सर्कल नहीं बनते।
पिंपल को दूर करे
जो लोग फेयर एंड लवली का रोज यूज़ करते है, उनके चेहरे पर पिंपल नहीं आते । खुद फेयर एंड लवली ये दावा करता है की यह क्रीम पिंपले, फोड़े और फुंसी को पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारता है।
पिंपल के दाग हटाते है
बहुत से लोगों के चेहरे पर पिंपल के दाग होते है। पिंपल तो चले जाते है, लें उसका दाग रह जाता है। देखा गया है की बहुत सी महिलाओं के Fair and lovely रोजाना यूज़ से चेहरे से पिंपल के दाग हट जाते है, साथ ही यह चेहरे से अन्न काले दागों को हटाने में भी मदद मदद है।
मल्टीविटामिन
यह एक मल्टीविटामिन क्रीम है, जो आपके चेहरे के लिए बहुत ही अच्छा होता है। ये आप के चेहरे को प्रोटेक्ट करता है, साथ ही आप के स्किन को सॉफ्ट बनता है।
तेल को काम करता है
ये आपके त्वचा से तेल को काम करता है। जब आप इसे यूज़ करते है, तो आपको पता चलेगा की इसको लगाने के बाद चेहरे को ऑइलफ्री कर देता है और आपके चेहरे पर कुछ समय के लिए आयल नहीं आता है।
त्वचा सॉफ्ट करता है
ये आपके त्वचा में सॉफ्टनेस भी लाता है। जब आप इसे रेगुलर यूज़ करते है तो ये, आपके चेहरे को कोमल बनाता है।
डार्क सर्किल दूर करें
कई लोगो के आखो पर डार्क सर्किल बन जाते है, ऐसा कई कारणों से हो सकता है। अगर फेयर एंड लवली क्रीम यूज़ रोजाना किया जाएं, तो ये आपके आखों के निचे आने वाले डार्क सर्किल दूर करता है और बनने से भी रोकता है।
आसानी से उपलब्ध
आपको ये क्रीम आसानी से इंडियन मार्किट में मिल जाता है। इसके लिए कही दूर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती।
दाम कम है
इस क्रीम जो सबसे अच्छी बात है वो है इसका दाम। एक अच्छा फेयरनेस क्रीम जो की एक अफोर्डेबल दाम में मार्केट में उपलब्ध है। जिसे हर कोई खरीद सकता है।
यह भी पढ़ें: फेयर एंड लवली सोप के फायदे और नुकसान
फेयर एंड लवली के नुकसान- Fair and lovely side affects
- स्किन ड्राई होते है । जिन लोगों की स्किन ड्राई है, वे फेयर एंड लवली का उपयोग न करे क्यों की इस से आप की स्किन और ड्राई होते है।
- इस में बहुत ही ज्यादा ब्लीचिंग प्रॉपर्टी होते है, जो चेहरे के लिए हानिकारक होते है। जिस से स्किन में बहुत तरह की समस्याएं देखने को मिल सकते है, यहाँ तक की स्किन कैंसर की भी खतरा हो सकता है।
- ब्लीच ज्यादातर लड़कियां ही करती है, लेकिन महीने में एक या दो बार, लेकिन इस क्रीम को रोजाना यूज़ करने से हम अपने चेहरे को रोज ही ब्लीच करते है जो बहुत ही ख़राब होता है।
- यह क्रीम पिंपल्स को दूर करने का ये दावा तो करती है लेकिन इस से पिंपल कुछ लोगों में ये ज्यादा होते है। इसीलिए आप देख ले अगर आप को एक यूज़ के बाद ही कोई प्रॉब्लम हो तो आप इसे यूज ना करें।
- कुछ लोगों में इसको लगाने के बाद चेहरे में खुजली होता है।
- इस क्रीम में बहुत सारे हानिकारक चीजे भी ऐड है जो त्वचा के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है।
यह भी पढ़ें – बेस्ट स्किन टोनर कौन सा है और घर पर टोनर कैसे बनाएं
(लेकिन आज तक ऐसी कोई समस्या देखने को नहीं मिला या किसी ने ऐसा कोई कंप्लेंट नहीं किया की लगाने के बाद स्किन की कोई बीमारी या स्किन कैंसर हुआ है। हां कुछ लोगो के स्किन के लिए यह सूटेबल नहीं होता है, तो वो लोग नहीं लगते, जो हर क्रीम के साथ ही होता है, किसी के लिए अच्छा और किसी के लिए ख़राब। )
फेयर एंड लवली क्या दावा करता है
ग्लो एंड लवली चेहरे को गोरा करने का, चेहरे से दाग हटाने का, पिंपल को रोकने का, और आप के चेहरे पर निखार लाने का दावा करता है।
Glow & Lovely Ingredients
आइये जानते है ग्लो एंड लवली एडवांस्ड मल्टीविटामिन क्रीम (Glow & Lovely Advanced Multivitamin Cream) में पाये जाने वाले Ingredients और इसके गुण।
यह भी पढ़ें – सूर्य नमस्कार के फायदे, नुकसान और सावधानी
Water (पानी)
Palmitic Acid & Stearic Acid
पामिटिक एसिड (Palmitic Acid) एक फैटी एसिड है जो स्टीयरिक एसिड (Stearic Acid) के साथ मिलकर चहरे पर नमी बनाये रखता है, और त्वचा को सुरक्षा प्रदान करता है जो बैक्टीरिया और प्रदूषकों से बत्वचा को बचाता है।
Niacinamide
नियासिनमाइड (Niacinamide) शारीर में आवश्यक पोषक तत्वों को प्रदान करने में मदद करता है। ये त्वचा में नई कोशिकाओं का निर्माण करता है और इन कोशिकाओं को धूप और बैक्टीरिया से भी बचाता है।
Glycerin
ग्लिसरीन (Glycerin) त्वचा में नमी बनाए रखता है। ये हमारे त्वचा की देखभाल के के लिए बहुत ही अच्छा है।
Dimethicone
डायमेथकॉन (Dimethicone) त्वचा को कोमल बनाता है, इसमें सिलिकॉन बेस्ड पॉलीमर मजूद है, जो त्वचा के लिए बहुत ही उपयोगी है।
Ethylhexyl Methoxycinnamate
एथिलहेक्सिल मेथोक्साइनामनेट (Ethylhexyl Methoxycinnamate) धूप से बचाता है, और सूरज की यूवी किरणों से भी त्वचा की रक्षा करता है।
Butly Methoxydibenzoylmethane
ब्यूटाइल मैथोक्सिडाइबेंज़ोइलमीथेन (Butyl Methoxydibenzoylmethane) त्वचा को सूरज की बुरी किरणों से रक्षा करता है।
Titanium Dioxide
टाइटेनियम डाइऑक्साइड (Titanium dioxide) एक सनस्क्रीन की तरह काम करता है ।
Sodium Ascorbyl Phosphate
सोडियम एस्कॉर्बेल फॉस्फेट (Sodium Ascorbyl Phosphate) में एंटीऑक्सीडेंट गुण मजूद है, जो एंटी-एजिंग का काम करता है और आपकी त्वचा को कोमल खूबसूरत और यंग बना के रखता है।
Isopropyl Myristate
इसोप्रोपाइल मिरिस्टेट (Isopropyl Myristate) एक फैटी एसिड है। जो त्वचा को सबल बनाता है और त्वचा की कोमल बना के रखता है।
Tocopheryl Acetate
टोकोफेरील एसीटेट (Tocopheryl Acetate) त्वचा पर विटामिन सी कमी को दूर करा है और यूवी (UltraViolet) किरणों से त्वचा की रक्षा करता है।
Allantion
Allantoin त्वचा की मृत कोशिकाओं को हातात है और त्वचा को चमकदार और स्मूथ बनता है।
Pyridoxine Hydrochloride
पायरिडोक्सिन हाइड्रोक्लोराइड (Pyridoxine Hydrochloride) विटामिन बी 6 का ही एक रूप है। Vitamin B6 की कमी की बजह से किसी किसी महिलाओं के चेहरे पर चकत्ते बन जाते है।
Cetyl Alcohol
Cetearyl alcohol सूखी त्वचा को नरम और त्वचा में नमी बनाए रखने में मदद करता है।
Titanium Dioxide & Aluminum Hydroxide &Stearic Acid
टाइटेनियम डाइऑक्साइड और एल्यूमीनियम हाइड्रॉक्साइड और स्टीयरिक एसिड सनस्क्रीन में भी पाया जाता है। ये त्वचा को यूवी (UltraViolet) किरणों से बचाता है
Phenoxyethanol
फ़ेनाओक्सिहेनॉल (Phenoxyethanol) उत्पादों को खराब होने से बचाने के लिए किया जाता है।
Methylparaben
मेथिलपरबेन (Methylparaben) को जीवाणुरोधी बचाव के लिए प्रयोग किया जाता है, लेकिन ये के त्वचा लिए हानिकारक भी है, इस से त्वचा कैंसर भी हो सकता है।
Propylparaben
ये उत्पाद को सुरक्षित रखने के लिए प्रयोग किया जाता है।
Potassium Hydroxide
पोटेशियम हाइड्रॉक्साइड (Potassium Hydroxide) उत्पाद के पीएच (pH) के स्तर को स्थिर करना है।
Disodium EDTA
ये स्किनकेयर उत्पादों को ख़राब होने से बचाता है।
Perfume
सुगंध के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
Alpha-Isomethyl Ionone
अल्फा-आइसोमेथिल आयनोन (Alpha-Isomethyl Ionone) व् के लिए उपयोग किया जाता है, जो त्वचा की देखभाल नही करता है।
Benzyl Salicylate
इसे भी सुगंध के लिए उपयोग किया जाता है।
Butylphenyl Methylpropional
ये भी एक प्रकार का सुगंध है, जो स्किनकेयर उत्पाद में किया जाता है।
Citronellol
सिट्रोनेलोल (Citronellol) एक प्राकृतिक रूप से पाए जाना वाला सुगंध है, जो कई उत्पाद में पाया जाता है।
Geraniol
ये एक सुगंधित तेल है, त्वचा की अच्छी देखभाल करता है।
Hexyl Cinnamal
ये भी एक प्रकार का सुगंध है, जिसे स्किनकेयर उत्पाद में प्रयोग किया जाता है।
Limonene
लिमोनेन (Limonene) एक रूप डी-लिमोनेन है, जो एक प्ररकार का रसायन है। जिसमे एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाये जाते है।
Linalool
Linalool खुशबू को बेहतर बनाता है, ये ज्यादातर कॉस्मेटिक और स्किनकेयर उत्पाद में ही प्रयोग किया जाता है।
यह भी पढ़ें – किशमिश खाने के 20 फायदे
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Q. क्या फेयर एंड लवली लगाने से मेकअप का यूज कर सकते है ?
हां, Fair and lovely के साथ आप मेकअप भी कर सकते है।
Q. क्या फेयर एंड लवली लगाने से फेस पैक लगा सकते ?
हां, फेस पर Fair and lovely लगाने से भी आप कोई भी फेस पैक लगा सकते है।
(आप किसी भी चीज को फेस पर लगाने के बाद अपने फेस को अच्छी तरह से धो ले, या आप फेयर एंड लवली क्रीम को लगाने के बाद अपने फेस को अच्छी तरह से धो ले, इसके बाद आप अपने फेस पर कोई भी फेस-पैक लगा सकते है)
Los Angeles-Area High School Student Dies Following Injury During Football Game