Fair And Lovely Soap: फेयर एंड लवली सोप के फायदे, उपयोग और नुकसान

एक अच्छे सोप के नामों में फेयर एंड लवली सोप (Fair And Lovely Soap) का नाम भी आता है। ज्यादातर लोगों के मन में ही यह सवाल है की फेयर एंड लवली सोप कैसा है, इसे यूज़ करे या नहीं। आज इस लेख में आपको Fair and lovely soap in Hindi के बारे में जानकारी दिया गया है।

जब भी हम मार्केट में साबुन खरीदने जाते है, तब यही देखते है, के उस से हमारे त्वचा पर क्या असर पड़ेगा, उसकी खुशबू कैसी है, उस साबुन से कोई नुकसान तो नहीं होगा, एक अच्छा और कम दाम में मिलने वाला साबुन हम सभी ढूँढ़ते है। और ऐसे में कई अच्छे साबुन हमें मिल जाते है। और इन अच्छे साबुनों में Fair and lovely soap का नाम भी आता है, जो एक अच्छा चुनाव है। 

फेयर एंड लवली सोप (Fair and lovely soap) के बारे में 

यह भी पढ़ें – Fair and lovely bb cream In Hindi

फेयर एंड लवली के साथ कंपनी ने फेयर एंड लवली सोप भी मार्केट में निकला है, जो लगभग दो साल पहले ही मार्केट में आया है। ये भी फेयर एंड लवली क्रीम की तरह मल्टीविटामिन के साथ आता है। फेयर एंड लवली क्रीम तो बहुत से लोग यूस करते है, इसी तरह अब सोप भी यूस करने लगे है। इंडियन कंपनी Hindustan Unilever Ltd का हर प्रोडक्ट बड़ी ही आसानी से मार्केट में मिल जाते है, चाहे वो शहर हो गांव। तो आइये जानते है फेयर एंड लवली सोप के फायदे के बारे में।  

फेयर एंड लवली सोप के फायदे उपयोग और नुकसान
Fair and lovely soap

यह भी पढ़ें: फेयर एंड लवली क्रीम के फायदे और नुकसान

आये जानते है इसके फायदे और नुकसान के बारे में

हर चीज में ही हमें कुछ फायदे और कुछ नुकसान देखने को मिलता है। आज हम इस Fair and lovely soap के बारे में भी कुछ फायदे और नुकसान आप के ले के आये है।

फेयर लवली साबुन के फायदे (Fair and lovely soap benefits)

यह भी पढ़ें – Fair and Handsome Cream

  • फेयर एंड लवली सोप एक बहुत ही अच्छा सोप है। भारत के अच्छे सोप के नामों में फेयर एंड लवली सोप का नाम ऊपर आता है। 
  • ये फेयर एंड लवली सोप भी फेयर एंड लवली क्रीम की तरह इंस्टैंटली वाइट करता है। जब भी आप इस से फेस धोते हो तो ये आप के स्किन में इंस्टैंटली गोरापन ला देता है। जिस से आप थोड़ा गोरा दिखाई देते है। जो एक बहुत अच्छी बात है। 
  • आप के स्किन को फेयर एंड लवली सोप सॉफ्ट बनता है और इसमें ग्लोइंग बी आता है। 
  • फेयर एंड लवली सोप ऑयली स्किन के लिये तो बहुत ही अच्छा है। इस से चेहरा धोने के बाद ये आपके ऑयल को पूरी तरह से निकाल देता है और आपका चेहरा ऑयल फ्री हो जाता है। 
  • ये चेहरे से पूरा तेल,बाहर की धूल और बाहर से आने के बाद आपके चेहरे पर जो भी गंदगी आपका निखार कम कर देता है वो पूरी तरह से निकाल देता है, आप इसे कही से आने बाद यूज़ करेंगे तो ये सोप पूरा साफ कर देता है। 
  • फेयर एंड लवली सोप की और एक अच्छी बात यह है की इसकी खुशबू अच्छी है। और हम नहाने के लिए या चेहरा धोने के लिए एक अच्छे खुशबू वाले सोप को ही खोजते है।
  • फेयर एंड लवली सोप को आप इसे गर्मियों में यूज़ करे। इस से आपका चेहरा बहुत देर तक ऑयल फ्री रहता है। 
  • फेयर एंड लवली सोप एक अफोर्डेबल प्राइस में आता है । जिस से सभी लोग ही इसे खरीद सकते है। और ये लगभग सभी जगहों में मिल जाते है। 
  • फेयर एंड लवली सोप को कोई भी यूज़ कर सकते है। और लड़के भी इसे लगा सकते है, उनके स्किन के लिए भी ये अच्छा होता है। 
  • फेयर एंड लवली सोप का यह कहना है की ये सभी प्रकार की त्वचा के लिए अच्छा है।
  • फेयर एंड लवली का हर प्रोडक्ट ही multivitamins के साथ आता है, और फेयर एंड लवली सोप में भी multivitamins हमे मिलते है।

Check Price or Buy…

यह भी पढ़ें: फेयर एंड लवली फेस वाश के फायदे और नुकसान

Fair and lovely soap Ingredients

  • Water – पानी
  • Sodium Palmate – सोडियम पामेट को कई साबुन में उपयोग किया जाता है, ये त्वचा को साफ करता है।
  • Sodium Palm Kernelate – सोडियम पाम कर्नेल त्वचा की गंदगियों को साफ करके त्वचा को सुरक्षा देने में मदद करता है।
  • Glycerine – ग्लिसरीन त्वचा में नमी बनाना और त्वचा की देखभाल के लिए अच्छा होता है।
  • Perfume – सुगंध के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
  • Sodium Chloride – सोडियम क्लोराइड त्वचा पर जमा हुए सारी गंदगी, मेकअप और अतिरिक्त तेल निकालने में मदद करता हैं।
  • Titanium Dioxide – टाइटेनियम डाइऑक्साइड (Titanium dioxide) त्वचा को सुरक्षा प्रदान करता है।
  • Sodium Etidronate – सभी चीजों को मिलाने में और उसके दुष्प्रभाव से बचने में मदद करता है।
  • Bentonite – बेंटोनाइट त्वचा से तेल और अशुद्धियों को बाहर कने में मदद करता हैं।
  • Disodium Distyrylbiphenyl Disulfonate – ये त्वचा को ब्राइट बनाता है और सूरज की Ultraviolet (UV) किरणों से बचाता है।
  • Tetrasodium Edta – टेट्रासोडियम EDTA त्वचा की देखभाल करता है।
  • Peg 45M – ये त्वचा की देखभाल और सफाई के लिए उत्पादों में उपिओग किया जाता है।
  • Sodium Ascorbyl Phosphate – सोडियम एस्कॉर्बेल फॉस्फेट एक एंटीऑक्सीडेंट का काम करता है।
  • Niacinamide – नियासिनमाइड त्वचा को धूप और बैक्टीरिया से बचाता है।
  • Pyridoxine Hydrochloride – पायरिडोक्सिन हाइड्रोक्लोराइड विटामिन बी 6 का ही एक रूप है।
  • Tocopheryl Acetate – टोकोफेरील एसीटेट त्वचा पर विटामिन सी कमी को दूर करता है।
  • Linalool – ये खुशबू को बेहतर बनाता है ।
  • Benzyl Acetate – ये सुगंध के लिए उत्पादों में उपयोग किया जाता है।
  • Coumarin – ये भी सुगंध के लिए उपयोग किया जाता है।
  • Hexyl Cinnamal – ये एक प्रकार का सुगंध है ।
  • Geraniol – जेरानियोल में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी फंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद है।
  • Terpineol – इसमें एंटीऑक्सीडेंट और कीटनाशक गुण मौजूद है।
  • Alpha Isomethyl Ionone – ये एक सुगंध है जो त्वचा की देखभाल करता है।
  • Eugenol – यूजेनॉल मुँहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारता है और सूजन कम करने में उपयोगी है।
  • Limonene – लिमोनेन मे एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद है।

यह भी पढ़ें – बालों का झड़ना कैसे रोकें

फेयर एंड लवली साबुन का उपयोग कैसे करे – Fair & Lovely Soap Use

  1. सुबह चेहरे को धोने के लिए फेयर एंड लवली साबुन का यूज़ करे।
  2. बाहर से आने के बाद चेहरे को धोने के लिए फेयर एंड लवली साबुन का यूज़ करे।
  3. अपने चेहरे से मेकअप को पूरी तरह हटाने के लिए फेयर एंड लवली साबुन का यूज़ करे।
  4. फेयर एंड लवली क्रीम का यूज़ करने से पहले फेयर एंड लवली साबुन का यूज़ करे, जिस से आपके चेहरे पर निखर आता है।
  5. दिन में दो या तीन बार ही फेयर एंड लवली साबुन का यूज़ करे, इस से ज्यादा ना करे।

यह भी पढ़ें – Difference between Concealer and Foundation

फेयर एंड लवली साबुन के नुकसान (Fair and lovely soap side effects)

  • स्किन को ड्राई करता है। अगर आप की स्किन ज्यादा ड्राई है तो आप इसे अवॉयड करे।
  • सिर्फ फेस पर लगा सकते है। बॉडी पर ये इतना काम नहीं करता।

यह भी पढ़ें – Benefits of Surya Namaskar in Hindi

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – Frequently Asked Questions

Q. क्या फेयर एंड लवली सोप त्वचा के लिए अच्छा है?

  • जी हाँ, इस से आपकी त्वचा सॉफ्ट और ग्लोइंग बनता है।

Q. गोरापन के लिए सबसे अच्छा साबुन कौन सा है?

  • फेयरनेस के लिए आप फेयर एंड लवली साबुन को एक अच्छा साबुन मान सकते है।

Q. फेयर एंड लवली साबुन के क्या लाभ हैं?

  • फेयर एंड लवली साबुन से आपके स्किन में इंस्टेंट निखार आता है और ये आपके चेहरे से तेल को निकाल देता है।

यह भी पढ़ें – अपराजिता के फायदे और नुकसान

अगर आप Fair and lovely soap का यूज़ करना चाहते हो तो आप को काम दाम में एक अच्छा साबुन मार्केट में मिल जाता है। आज हमने ऊपर फेयर एंड लवली साबुन के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है। आशा करते है की ये आपके लिए उपयोगी होगा।