सुल्तान की मृत्यु के बाद उनका फ्लैट खाली पड़ा हुआ है किराएदार उस फ्लैट को लेने से डर रहे हैं.
Credit - Instagram
अपने अभिनय से लोगों के दिलों को छूने वाला सुशांत सिंह, जिनकी मृत्यु 14 जून 2020 को हुआ था और अब लगभग ढाई साल का समय हो चूका है.
Credit - Instagram
सुशांत सिंह उनकी बांद्रा वेस्ट वाले फ्लैट में रहा करते थे, जो अब खली पारा हुआ है.
ब्रोकर्स बता रहे हैं के इस फ्लैट को लोग लेने से डर रहे हैं, यहाँ तक की आने देखने को भी तैयार नहीं
Credit - Instagram
और जब उन्हें पता चलता है कि इसी फ्लैट पर सुशांत सिंह ने सुसाइड किया था, तब लोग यहां पर आने से भी मना कर देते हैं.
Credit - Instagram
इस फ्लैट का ब्रोकर जिनका नाम रफीक मर्चेंट है, उन्होंने सोशल मीडिया के अपने अकाउंट पर कुछ दिन पहले ही इस फ्लैट के किराए के लिए कुछ तस्वीरें शेयर किया है.
Credit - Twitter Rafique Merchant
इस फ्लैट का मालिक एक एन आर आई है, जो इस फ्लैट की मंथली रेंट ₹5 लाख से कम नहीं कर रहा है.
Credit - Instagram
रफीक मर्चेंट ने बताया कि इस फ्लैट का मालिक किसी भी फिल्म स्टार को किराए पर यह फ्लैट नहीं देना चाहता
Credit - Instagram
इसके साथ सोशल मीडिया पर रफीक मर्चेंट से पूछा गया की, क्या यह वही फ्लैट है जहां पर सुशांत ने सुसाइड किया था
Credit - Instagram
तो उन लोगों ने हां मैं जवाब देते हुए कहा की इस फ्लैट के हिस्ट्री को जानने के बाद कोई भी किराएदार इस फ्लैट को लेने के लिए इच्छुक नहीं है.