'पठान' सुपरस्टार शाहरुख खान की अगली फिल्म, जो 2023 के शुवत में यानि अगले महीने ही रिलीज होने वाली है.
और इसी फिल्म के रिलीज से पहले शाहरुख खान माता वैष्णो देवी के दरबार में नजर आए.
कल देर रात को शाहरुख खान मंदिर पहुंचे और माता वैष्णो देवी के सामने प्रार्थना किया.
Credit - Wikimedia
इससे पहले शाहरुख खान मक्का में उमराह करने गए थे, उनके फैन उनके इन्हीं अदाओं की वजह से बहुत ज्यादा पसंद करते हैं.
Credit - Wikimedia
इसके साथ ही आपको बता दें शाहरुख खान की अगली फिल्म "पठान" 2023 के 25 जनवरी के दिन रिलीज होने वाली है.
Credit - Wikimedia
अगर आपको मूवी देखना पसंद है तो बता दें अगले साल 2023 को जून महीने में आपके लिए "जवान" भी रिलीज होने जा रही है,
Credit - Wikimedia
और इसके साथ राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म "डंकी" भी आपको दिसंबर तक मिल जाएँगी.
Credit - Wikimedia
मक्का में जाने से पहले ही शाहरुख खान की फिल्म डोंकी की शूटिंग पूरा हो गया था.
Credit - Wikimedia
और उमराह करते हुए उनकी एक तस्वीर खींची गई जिसमें वह सफेद लिबास में नजर आए.
Credit - Wikimedia
माता वैष्णो देवी के मंदिर में उन्होंने अपने साथियों के साथ पूजा अर्चना किया, शाहरुख खान एक ऐसे सुपरस्टार है जो सभी धर्मों को सम्मान करते हैं, जिसके लिए उन्हें उनके फैन बहुत पसंद करते हैं.