सुपरस्टार अभिनेता महेश बाबू के पिता टॉलीवुड जगत के जाना माना अभिनेता कृष्णा जी का स्वास्थ्य अचानक से ज्यादा ख़राब हो गया.
Credit - Mahesh Babu Instagram
और इसी वजह से 14 नवंबर को उन्हें हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती किया गया.
Credit - Mahesh Babu Instagram
उनको सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया
Credit - Mahesh Babu Instagram
फिलहाल डॉक्टरों ने उनकी बढ़ती उम्र और चिंताओं को इसका कारण बताया.
Credit - Mahesh Babu Instagram
महेश बाबू के माता और कृष्णा जी के पत्नी इंदिरा देवी की हाल ही में हुए मृत्यु के कारण कृष्णा जी थोड़े से उदास थे.
Credit - Mahesh Babu Instagram
और जनवरी में महेश बाबू के बड़े भाई और कृष्णा के बड़े बेटे रमेश बाबू को भी खोने का गम भी है.
Credit - Mahesh Babu Instagram
हो सकता है सितंबर में हुई उनके पत्नी की मृत्यु उनके लिए ज्यादा उदासी का कारण बन गया और इसी वजह से वह थोड़ा अस्वस्थ हो गए.
Credit - Mahesh Babu Instagram
अगले 24 घंटे उनके लिए थोड़ा सा चिंता का विषय रहेगा फिर भी उम्मीद किया जा रहा है कि वह जल्दी से ठीक हो जाए.
Credit - Mahesh Babu Instagram